ब्रिटिश राजघराने की रवायतें अभी नहीं बदली हैं ।

 मेगन मार्केल के पिता काकेशियन प्रजाति के थे । मेगन का रंग अपने पिता पर पड़ा था । वह धप धप गोरी थी । माँ अफ्रीकन मूल की थी । इसलिए उसका रंग काला था । आम तौर पर गोरे और काले का कम्बिनेशन कम हीं होता है । लेकिन मेगन मार्केल के पिता और माता का कम्बिनेशन बना । दोनों में प्यार पनपा । दोनों ने शादी की । मेगन मार्केल उस शादी के परिणाम स्वरुप इस दुनियां में आई ।

जब भी मेगन मार्केल अपनी माँ के साथ बाहर निकलती , लोग उसकी माँ को उसकी दाई समझते थे । माँ को दाई समझना मेगन को बहुत पीड़ा देता । एक काली औरत को एक गोरी बेटी की माँ होना लोगों को अचम्भित कर देता । दुनियां में रंगभेद उस समय भी कायम था । आज भी कायम है । कोई खास फर्क नहीं है कल और आज में ।

मेगन मार्केल को बाॅबी डाॅल से खेलना अच्छा लगता था । पिता से उसने जिद की थी बाॅबी डाॅल लाने की । उसे बाॅबी डाॅल ऐसे परिवार की चाहिए थी , जिसमें पिता गोरा हो , माँ काली हो और डाॅल गोरी हो । पिता ने पूरा मार्केट छान लिया था , पर बाॅबी डाॅल की ऐसा परिवार कहीं नहीं मिला । कहीं पूरा परिवार काला था तो कहीं पूरा परिवार गोरा । कहीं भी हाफ गोरा और हाफ काला बाॅबी डाॅल नहीं मिला । मन मसोसकर रह गयी थी मेगन मार्केल ।

मेगन मार्केल ने अपनी स्थिति से समझौता कर लिया था । वह मिक्स रंग वाले परिवार में पैदा हुई थी । इसमें उसकी मंशा नहीं ली गयी थी , पर लोगों की घूरती आंखें उनकी मंशा बता रही थी । वे आंखें रंगभेद का शिकार थीं । उसे उन आंखों ने एहसास करा दिया था कि यदि दुनियां में जीना है तो पूरा गोरों के परिवार में पैदा होना है या पूरे काले परिवार में ।

जब मेगन मार्केल की सातवीं कक्षा में प्रवेश हो रहा था , तब उसे एक फार्म भरने के लिए दिया गया । उस फार्म में एक काॅलम था , जिसमें लिखना था कि आप गोरे परिवार से हो या काले परिवार से । वह असंमजस में पड़ गयी । उसकी असमंजसता देखकर टीचर ने उसे गाइड किया था । उसने कहा था चूंकि तुम्हारा रंग गोरा है , इसलिए तुम्हें गोरे को टिक करना चाहिए । मेगन ने वह काॅलम हीं छोड़ दिया । गोरा लिखकर वह अपनी माँ से दूर नहीं होना चाहती थी ।

बड़ी होकर मेगन मार्केल ने अभिनय में अपना कैरियर बनाया।उसने 2011 में शादी भी की , पर यह शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चली । 2013 में उसने तलाक ले लिया । ब्रिटिश राजकुमार हैरी का भी नाम कई औरतों के साथ जुड़ा था , पर उनका सच्चा प्यार मेगन मार्केल से हुआ । मेगन मार्केल प्रिंस हैरी से तीन साल बड़ी थी । फिर भी दोनों के बीच पहली नजर का प्यार हुआ । दोनों को एक काॅमन दोस्त ने मिलवाया था । प्रिंस हैरी राजसी खानदान के थे । इसलिए उनकी इज्जत का ख्याल रखकर गोपनीयता बरती गयी ।

जब मेगन मार्केल ने राजकुमार हैरी से शादी की तो उसने सपने में भी नहीं सोचा था कि रंगभेद यहाँ भी उसका पीछा करेगा । उसके होने वाले बच्चे के बारे में कयास लगाया गया कि वह काला होगा या गोरा होगा । दैवयोग से बच्चा गोरा पैदा हुआ । सबको राहत मिली । अब यह कयास लगाया गया कि मेगन की माँ के जीन्स कभी भी किसी भी पीढ़ी में उभर सकते हैं । अर्थात् हैरी के किसी भी पीढ़ी का बच्चा काला हो सकता है ।

इन सब बातों से आहत होकर प्रिंस हैरी व मेगन मार्केल ने इंगलैण्ड छोड़ दिया है । वे अब अमेरिका में बस गये हैं । हैरी व मेगन आर्थिक रुप से स्वतंत्र हैं । वे अपनी जिंदगी जी रहे हैं , पर राजसी रवायतें उनका अब भी पीछा छोड़ने को तैयार नहीं हैं ।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

औरत मार्च

फेसबुक की दोस्ती जी का जंजाल

शराब चीज हीं ऐसी है