यूरोप में अब अमन चैन है
50 देश हैं यूरोपीय महाद्वीप में । आबादी में एशिया, अफ्रीका के बाद यूरोप महाद्वीप का स्थान है । यूरोप और एशिया को मिलाकर एक नया नाम गढ़ा गया है यूरेशिया । यूरोप और एशिया की सीमा रेखा यूराल पर्वत और काकेशस की पर्वत श्रृंखलाओं से बनती है । वैसे बहुत हद तक यूरोप की सीमा काल्पनिक है । इस महाद्वीप का भौगोलिक आकार इसकी ऐतिहासिक और सांस्कृतिक पृष्ठभूमि पर आधारित है ।
ब्रिटेन, आयरलैंड व आइस लैण्ड तीनों स्वतंत्र द्वीप हैं, पर सास्कृतिक व ऐतिहासिक कारणों से ये यूरोप महाद्वीप के अंतर्गत आते हैं । सांस्कृतिक दृष्टिकोण से रुस यूरोप का हिस्सा है , पर इसका अधिकांश भाग एशिया में पड़ता है। पूरा साइबेरिया एशिया का हिस्सा है । आबादी के लिहाज से रुस सबसे बड़ा देश है तो वेटिकन नगर सबसे छोटा देश ।
पश्चिमी संस्कृति का जन्म यूरोप के यूनान से हुआ है । दुनियां में औद्योगिक क्रांति की शुरुआत यूरोप से हीं हुई है । साहित्य, कला और संस्कृति के क्षेत्र में भी यूरोप इस दुनियां के सभी महाद्वीपों से आगे है । यूरोप के लोग ज्यादातर वैज्ञानिक तथ्यों पर विश्वास करतें हैं । व्यक्तिगत स्वतंत्रता, लोक तंत्र और उदारता के ये हिमायती हैं । धर्म को ये निजी मानते हैं । बहुत कम धर्म प्रतिष्ठा का विषय बनता है ।
यूरोप ने 1918 और 1945 में दो दो विश्व युद्ध देखें है । इन युद्धों में मानव की हिंसक प्रवृत्ति उजागर हुई है । इसके बाद यूरोप दो खेमे में विभक्त हो गया था । पूर्वी यूरोप रुस के तो पश्चिमी यूरोप अमेरिका के खेमे में आ गया था । विश्व ने शीत युद्ध का भी मंजर देखा था । एटम और हाइड्रोजन बम की भयानक प्रतिस्पर्धा भी देखी थी । यह शीत युद्ध सोवियत संघ के विघटन के बाद हीं रुका था ।
इस यूरोप ने जर्मनी का पराभव देखा था । इसने दो देशों में विभक्त जर्मनी का 1989 में एकीकृत रुप भी देखा । 1991 में सोवियत संघ का विघटन देखा तो 2007 में यूरोपीय संघ की स्थापना भी देखी ।
सदियों तक आपस में लड़ने वाला यूरोप अब संभल चुका है । इसका जीवन स्तर बहुत ऊंचा हुआ है । जीवन का आन्नद इसके कदमों में बिछ गया है । आज की तारीख में यूरोप के सभी देशों की सीमाएँ एक दुसरे के लिए खुली हुईं हैं । यूरोप के एक देश से दूसरे देश में सुगमता से आया जाया जा सकता है ।इसलिए यूरोप में सदा पर्यटकों की भीड़ रहती है ।
वर्तमान में सभी यूरोपीय लोग शांति , सौहार्द और एकता पसंद कर रहे हैं । इसलिए यूरोप में अब अमन चैन है ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें