मेरा तुझसे है जन्मों का नाता कोई.

यह दृश्य आस्ट्रेलिया का है. कंगारू व सुअर की यह वेमिशाल दोस्ती पिछले एक साल से चल रही है. इन दोनों का यह अभूतपूर्व मेल पूरे विश्व में चर्चा का विषय बना हुआ है. मादा सुअर के मालिक ग्रेग डिक का कहना है कि उन्होंने इन दोनों को अलग करने की बहुतेरी कोशिश की, पर सफल नहीं हो सके. अब जानवर के डाक्टर के साथ साथ जानवरों के मनोविज्ञान को जानने समझने वाले मनोवैज्ञानिकों की भी नियुक्ति करनी पड़ेगी?
No photo description available.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

औरत मार्च

स्वागत गान करेगा कौन ?

आजानुबाहु