"चाची अतरो " के नाम प्रसिद्ध हास्य अभिनेता सरुप परिन्दा , परिन्दा बन उड़ गए .
सरुप सिंह पुरूष होते हुए भी महिला किरदार बखूबी निभा लेते थे. महिला किरदार निभाने के लिए उन्होंने महिलाओं जैसी चाल ढाल व हाव भाव का बारीकी से अपनी जिन्दगी में उतारा .उन्होंने महिलाओं की सम्वाद शैली को अपनाया . यहां तक कि कभी मर्दों द्वारा दी जाने वाली गाली को भी नहीं अपनाया . गाली दी भी तो हमेशा औरतों वाली. सरुप सिंह हमेशा सरुप परिन्दा के नाम से जाने जाते रहे हैं.
सरुप परिन्दा पंजाब के वठिंडा में सन् 1936 में पैदा हुए थे .वे ज्यादा पढ़े लिखे नहीं थे ,पर उन्होंने पाटी चिट्ठी नाम से एक रेडियो नाटक लिखा था , जो काफी मशहूर हुआ था. उन्होंने एक फिल्म में महिला पात्र का किरदार क्या निभा दिया वह लेबल उनके साथ जिन्दगी भर के लिए चस्पा हो गया. "अतरो चतरो " के रुप में उनकी जोड़ी प्रसिद्ध पंजाबी स्टार देशराज के साथ सुपर हिट हो गई. इस जोड़ी ने तकरीबन बीस या पचीस पंजाबी फिल्मों में एक साथ काम किया था. सरुप परिन्दा अपने प्रशंसकों के बीच "चाची अतरो " के नाम से मशहूर थे.
जालंधर दूरदर्शन ने "अतरो चतरो प्राइवेट लिमिटेड "के नाम से एक धारावाहिक बनाया था , जो इतना प्रसिद्ध हुआ कि अतरो चतरो नाम से लेडीज सूट, स्कार्फ, चुन्नियां धड़ल्ले से बिकने लगीं. तत्कालीन राष्ट्रपति जैल सिंह ने उनके अभिनय से प्रभावित हो उन्हें एक चिट्ठी लिखी थी कि वे किसी भी समय उनसे मिलने आ सकते हैं. उन्हें कनाडा सरकार ने "वर्ल्ड चाची अतरो अवार्ड से " नवाजा था.
सरुप परिन्दा के छोटे पुत्र गुरुप्रीत सिंह के अनुसार उनके पिता शनिवार ( दिनांक 6 मार्च सन् 2016 ) तड़के 3.30 बजे उनके कमरे में आए और उनसे बाहर घुमाने के लिए कहा. बाहर बारिश हो रही थी. इसलिए उन्हें अन्दर हीं घुमाया गया. सरुप परिन्दा ने अपने बेटे से कहा कि लगता है कि अब उनका अन्तिम समय आ गया है. थोड़ी देर बाद वे अपने कमरे में चले गए . गुरुप्रीत जब 15 मिनट बाद कमरे में उन्हें देखने गये तो सरुप परिन्दा के प्राण पखेरू उड़ चुके थे.
शनिवार दोपहर तक उनका अन्तिम संस्कार घर के पास स्थित रामबाग में कर दिया गया .
उनके करीबी मित्रों, रिश्तेदारों एंव पंजाबी फिल्म इन्डस्ट्री के चुनिन्दा लोगों के सिवा प्रशासनिक अमला कोई मौजूद नहीं था. वे नेता नहीं अभिनेता थे. उन्होंने लोगों को मात्र हंसाया था. ऐसे शख्सियत के लिए क्यों प्रशासनिक अमला आएगा ? सीधी सी बात है.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें