जोशीमठ, तपोवन .
तपोवन, तहसील जोशीमठ, चमोली जनपद ,उत्तराखन्ड का एक छोटा सा कस्बा है. यह जोशीमठ से लगभग 15 किमी दूर है. टैक्सी तपोवन मंदिर से पहले हीं रूक जाती है. वहाँ से और 20 मिनट का पैदल रास्ता है.यह शिव का मन्दिर है. यहां पर एक अव्यक्त शान्ति विद्दमान रहती है.
रास्ते में एक गरम पानी का चशमा है, जिसमें नहाने से त्वचा रोग ठीक हो जाता है. जहां पर पार्वती ने शिव को पाने के लिए तपस्या की थी, उस जगह पर एक छोटा सा मन्दिर है. तपोवन से होकर हीं कुआंरी पास के लिए रास्ता जाता है.
मैं चाहकर भी कुआंरी पास न जा सका, क्योंकि मुझे दूसरे दिन कन्डेस कोर्स के लिए मसूरी रवाना होना था. मैं दूसरे दिन जोशीमठ के द्वीतिय वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस से एयर कम्प्रेशर लेकर उसे सरसावा छोड़ा और फिर मसूरी कन्डेन्स कोर्स के लिए चला गया था. सरसावा से वह एयर कम्परेशर चतुर्थ वाहिनी लेह भेजा जाना था. बात सन् 1980 के अन्तिम माह की है.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें