कुत्तों के खैरख्वाह

ब्रितानिया सरकार ने यह दावा किया है कि दिन में दो बार कुत्तों को एक एक घंटे घुमाने से से 8 घंटे जिम में पसीने बहाने के बराबर होता है । यह एक शोध है , जो 5 हजार लोगों से पूछताछ पर आधारित है । इन 5 हजार लोगों में से 3 हजार ऐसे थे जो कुत्ते पालने वाले भी थे । लेकिन इस शोध से यह पता नहीं  चला कि क्या कुत्ते घुमाने से  "सिक्स पैक एब " भी स्वतः बन जाएगा या उसके लिए जिम जाना पड़ेगा? 

हिमाचल सरकार शिमला में बिना पू बैग (लंगोट ) के कुत्ते घुमाने पर बैन लगा रही है । शिमला नगर पालिका ऐसे लोगों का विडियो बनाने की भी सोच रही है , जो कुत्ते घुमाने के नाम पर कुत्तों को खुले में शौच करा रहें हैं । इस वीडियो को इस कैप्शन के साथ सोशल मीडिया पर लोड करने की बात बड़ी शिद्दत से चल  रही है - Name for the shame . इस पर भी नहीं मानेंगे तो चालान काटा जाएगा । पुलिस की भी मदद ली जाएगी ।

जर्मनी में कुत्तों को दो बार घुमाने का सख्त आदेश कर दिया गया है । जर्मन सरकार का मानना है कि पालतू कुत्ते कोई खिलौना नहीं हैं कि जब माना तब खेला फिर छोड़ दिया । कुत्तों की भी अपनी जरुरतें होतीं हैं । उनके स्वास्थ्य की बात भी होनी चाहिए । घूमना,  भागना,  दौड़ना कुत्तों को भी पसंद है । हम उन्हें इस नैसर्गिक आनंद से महरुम नहीं कर सकते ।

चीन ने भी अपने यहाँ कुत्तों के मीट खाने पर बैन लगा दिया है ।ज्ञातव्य हो कि चीन में कुत्ते का मांस बड़े चाव से खाया जाता है।जब से कोरोना का रोना शुरू हुआ है चीन सरकार ने कुत्तों को पशु धन के सूची से हटा दिया है । अब कुत्ते पालतू पशुओं  के श्रेणी में रखें जाएंगे ।

ब्रिटेन में कुत्ते घुमाने वालों की अच्छी नौकरी मिल रही है । जितनी तनख्वाह एक नर्स को आठ घंटे की खटनी पर मिल रही है , उससे ज्यादा कमाई ये कुत्ते घुमाने वाले केवल दो घंटे में कमा ले रहे हैं । ऐसे में लोग बाग इस पेशे से रश्क न करें तो क्या करें ? 



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

औरत मार्च

स्वागत गान करेगा कौन ?

आजानुबाहु