सर एलेक वेडसर ने महान् बल्लेबाज डान ब्रैड मैन को छः बार आउट किया था.

क्रिकेट को अपना जीवन समर्पित करने वाले सर एलेक वेडसर 10 वर्षों तक मैदान में डटे रहे. वे सबसे पहले 200 विकेट लेने वाले ब्रितानी खिलाड़ी बन गये थे. 51 टेस्ट मैच खेलने वाले और 236 विकेट चटकाने वाले सर एलेक वेडसर सबसे ज्यादा समय तक चयनकर्ता रहे. तकरीबन 23 साल. उनके पहले टेस्ट मैच का श्रीगणेश सन् 1946 में भारत के बरखिलाफ था.
उन्हें सन् 1996 में सर, सन् 1997 में नाइट और 2009 में हाल आफ फेम की उपाधि मिली थी. उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि महान् क्रिकेटर डान ब्रैड मैन को छः बार आउट करना था.
5 अप्रैल सन् 2010 को 91 वर्ष की अवस्था में उनका देहान्त हो गया.
जिन सफीनों ने तोड़ा था मौजों का गुरूर,
आज उठ गये जहां से वो अपने निशां छोड़.
Image may contain: 1 person

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

औरत मार्च

स्वागत गान करेगा कौन ?

आजानुबाहु