शिशु को नहलाने से पहले ध्यान में रखने वाली बातें.

नन्हाँ शिशु बहुत कोमल होता है. जरा सी असावधानी से उसकी त्वचा को नुकसान पहुंच सकती है. बच्चे को तभी नहलाएं, जब आपके पास समय हो. हड़बड़ी में बच्चे को नहलाने से बच्चा डर जायेगा और वह दुबारा नहाने को तैयार नहीं होगा.
शिशु को नहलाने से पहले मालिश करना जरूरी है. मालिश के कुछ देर बाद हीं शिशु को नहलाना चाहिए. नहाने के वास्ते बाथ टब का इस्तेमाल करें, जिससे शिशु स्वच्छन्द होकर पानी के साथ अठखेलियां कर सके.  नहलाने से पहले सभी आवश्यक सामान अपने पास रखें ताकि आपको बार बार उठना न पड़े. हाथ अपने साफ रखें ताकि बच्चे को कोई इन्फेक्सन न हो.
हाथ की अंगूठी व चूड़ी से कहीं बच्चे को चोट न पहुंचे -इसका ख्याल रखें. दूध पिलाने के बाद तुरन्त न नहलाएं. इसका भी ख्याल रखा जाय कि नहलाने से पहले शिशु ज्यादा भूखा न हो. नहलाकर बच्चे को साफ, नरम, मुलायम तौलिए से पोंछ दें. नहाने के बाद बच्चे को भूख लगती है. उसे दूध की अच्छी खुराक दें. खुराक के बाद आपका राज दुलारा मीठी नींद के आगोश में जाने को तैयार होगा. उसे चाहिए ममता की गोद . लोरी सुन मुन्ना सो जाएगा.अब उसे विस्तर की जरूरत होगी.
केवल भाव है,उसे है हंसना और रोना.
ममता की गोद और छोटा सा विछौना.
Image may contain: 1 person

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आजानुबाहु

औरत मार्च

बेचारे पेट का सवाल है