जन्म दिवस पर विशेष.

जब अमेरिका के राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन पर एक सिरफिरे ने आक्रमण किया .
               बात उन दिनों की है, जब अमेरिका के रोनाल्ड रीगन को राष्ट्रपति बने अभी जुम्मा जुम्मा सिर्फ 69 दिन हीं हुए थे.  30 मार्च सन् 1981 की एक दोपहरी थी. रीगन अपने होटल से निकल अपनी कार की तरफ बढे़. उन्होंने अपनी बुलेट प्रूफ जैकेट नहीं पहनी थी. उनकी सोच शायद यही रही होगी कि कार तक हीं तो जाना है,  जो महज उनसे मात्र 30 फीट की दूरी पर थी.  रीगन जैसे हीं कार की तरफ बढे़,  उन पर गोलियों की बौछार शुरू हो गई.  सुरक्षा कर्मी हरकत में आ गए . उन्होंने राष्ट्रपति को घेरे में ले लिया.  हत्यारे ने छ: गोलियां दागीं. पांच बेकार गईं . छठी गोली कार के बुलेट प्रूफ शीशे से टकरा के रीगन को लगी. गोली उनके शरीर की भेदती हुई फेफडे़ में दिल से मात्र एक इंच दूरी पर अटक कर रुक गई. रोनाल्ड रीगन को गाडी़ में बिठाया गया.  वे खून की उल्टियां करने लगे थे. महज 4 मिनट में उन्हें वाशिंगटन हस्पताल पहुंचा दिया गया. वहाँ स्टेचर उपलब्ध नहीं था. रीगन को पैदल हीं  बिस्तर तक पहुंचाया गया. बिस्तर पर जाने से पहले हीं उन पर बेहोशी तारी होने लगी. वे घुटनों के बल बिस्तर के पास बैठ गए.  उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी.
हत्यारा एक सिरफिरा था. नाम जान हिंकले जूनियर. जूडी नाम की महिला से एक तरफा प्यार करता था. प्यार में निराश हो जान हिंकले जूनियर ने सोचा कि वह कुछ ऐसा करे जिससे उसका नाम हो जाय. दुनिया उसे याद करे. जूडी भी उसे भूल न पाए.  बदनाम होंगे तो क्या नाम नहीं होगा  ? के तर्ज पर उसने राष्ट्रपति रीगन की हत्या की योजना बनाई ,जो
कि सफलीभूत नहीं हुई. उसने हालीवुड की फिल्म टैक्सी ड्राइवर से इसकी प्रेरणा ली थी.
वाशिंगटन हास्पिटल में रीगन की शल्य चिकित्सा सफल रही. उनकी छाती में फंसी गोली निकाल दी गई . राष्ट्रपति रीगन ने होश में आने के बाद आंखे खोल मुस्कराकर पूछा था - " मैं उम्मीद करता हूं कि यहाँ सभी रिपब्लिकन हीं होंगे. " कहते हैं कि जो मौत के मुंह में जाकर बच जाए उसकी उम्र लम्बी होती है.  रीगन की उम्र ही नहीं, बल्कि उनका कार्य काल भी 8 साल लम्बा चला.  उनकी गिनती आज भी अच्छे राष्ट्रपतियों में की जाती है.
Image may contain: 1 person, smiling

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आजानुबाहु

औरत मार्च

बेचारे पेट का सवाल है