सुजीत! तुम्हारे जाने के बाद हमने दस पतझड़ देखे.

भोजपुरी फिल्मों के प्रथम सुपर स्टार का तमगा प्राप्त करने वाले अभिनेता सुजीत कुमार ने हिन्दी फिल्मों में भी 
काम कर अपने अभिनय का लोहा मनवाया था. उनकी फिल्मों ने भारत के अतिरिक्त त्रिनीदाद, मारीशस, गुयाना,
फिजी आदि देशों में भी अपनी कामयाबी के झंडे गाड़े थे. उनकी प्रमुख भोजपुरी फिल्मों में लागी नाहीं छूटे राम,
विदेशिया, दंगल ,गंगा कहे पुकार के, गंगा ज इसन भौजी हमार, सजनवा बैरी भइल हमार,  हमार संसार और माई के लाल आदि फिल्में सुपर हिट रहीं. गंगा मइया तोहे पियरी चढ़इबो जैसी कालजयी फिल्म बनने के बाद भोजपुरी फिल्मों की बाढ़ सी आ गई थी, पर मात्रा बढ़ने पर सीधे गुणवत्ता प्रभावित होती है. वही हाल भोजपुरी फिल्मों का हुआ. फिल्में फ्लाप होने लगीं .एक दौर ऐसा भी आया जब भोजपुरी फिल्में बननी बन्द हो गईं .बहुत दिनों के बाद 1977 के आस पास सुजीत कुमार की फिल्म आई " दंगल " , जिसने भोजपुरी फिल्मों के लिए संजीवनी का काम किया. फिर भोजपुरी फिल्मों का दौर शुरू हो चुका , जो कि आज तक जारी है. बनारस के इस बांके छोरे का भोजपुरी फिल्मों के लिए यह अप्रतिम योगदान सदैव याद किया जाता रहेगा.
सुजीत कुमार को हिंदी फिल्मों में लाने का श्रेय किशोर कुमार को जाता है. ,किशोर कुमार ने उन्हें अपनी फिल्म दूर गगन की छांव में पहला ब्रेक दिया. उसके बाद उनकी आन स्क्रीन राजेश खन्ना के साथ गजब की ट्यूनिंग हुई. इनकी जोडी़ ने कई बेहतरीन फिल्में दीं.  फिल्म आराधना में राजेश के साथ इनकी साइड हीरो की छवि आज भी लोगों के जेहन में बरकरार है. इसके अतिरिक्त सुजीत कुमार ने राजेश खन्ना के साथ इत्तिफाक, आन मिलो सजना, हाथी मेरे साथी, अमर प्रेम, रोटी, मेहबूबा आदि हिट फिल्में की. धर्मेंद्र के साथ भी उन्होंने जुगनू, धर्मवीर, चरस, ड्रीम गर्ल आदि अच्छी फिल्मों का प्रदर्शन किया था. सुजीत कुमार ने ज्यादातर फिल्मों में खलनायक का रोल किया था. उन दिनों जब प्राण साहब के पास डेट की समस्या होती थी या फिल्म की लागत कम करनी होती तो प्रोड्यूसर सुजीत कुमार को प्राण साहब के एवज में साइन कर लेते थे.
अभिनय को तिलांजलि देकर बाद में फिल्म निर्माण क्षेत्र में सुजीत कुमार ने पदार्पण किया. उन्होंने निम्न फिल्मों का निर्माण किया था -
1-पान खाए सैंया हमारो - अमिताभ बच्चन,  रेखा..
2-ऐतबार -अमिताभ बच्चन, जान अब्राहम और विपाशा वसु..
3-चैम्पीयन -सनी दयोल, मनीषा कोईराला.
4- खेल - अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित.
5 फरवरी सन् 2010 को सुजीत कुमार का निधन कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से जूझते हुए हुई .सुजीत कुमार का हिंदी और भोजपुरी मिलाकर कुल 350 फिल्मों का योगदान रहा है.
Image may contain: 1 person

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आजानुबाहु

औरत मार्च

बेचारे पेट का सवाल है