मोदी जी ! आपकी सोच में यह परिवर्तन कैसे हुआ ?
मोदी जी! याद है आपने पिछले बजट सत्र के दौरान आपने मनरेगा पर क्या कहा था ? आपने कहा था -" मेरी राजनीतिक बुद्धिमत्ता ऐसा करने की इजाजत नहीं देती. यह गरीबी से निपटने के लिए कान्ग्रेस की 60 वर्षों की प्रयासों की विफलता जीता जागता स्मारक है. इसे (मनरेगा )गाजे बाजे के साथ हम जारी रखेंगे. " अब आप कह रहे हैं, " पिछले एक दशक में मनरेगा की उपलब्धियां राष्ट्रीय गर्व और उत्सव का विषय है. " अचानक यह हृदय परिवर्तन क्यों ? एक दशक का मतलब दस साल होता है. आपको तो सत्ता सम्भाले जुम्मा जुम्मा 2 साल भी नहीं हुए. बात कुछ हजम नहीं हुई.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें